था ।गर्व से भरे हुए खरगोश ने एक दिन सबको अपने
साथ दौड़ लगाने की चुनौती दी ।एक कछुए ने उसकी
चुनौती स्वीकार कर ली। जंगल के सभी जानवर कछुए
की खिल्ली उड़ाने लगे। पर कछुए ने हिम्मत नहीं हारी।
अगले दिन सभी जानवर दौड़ देखने के लिए निश्चित
स्थान पर इकट्ठा हुए। दौड़ शुरू होते ही खरगोश कछुए
को छोड़कर काफी आगे निकल गया। रास्ते में उसे पत्ता
गोभी का खेत दिखाई दिया ।वहां रुक कर उसने जमकर
पत्ता गोभी खायी ।उसे नींद आने लगी तो उसने सोचा
थोड़ा विश्राम कर लेता हूं। वह लेटकर सो गया ।कछुए ने
हिम्मत नहीं हारी और धीरे _धीरे चलता हुआ अंतिम
रेखा तक पहुंच गया। अचानक खरगोश जागा और
भागा पर तब तक कछुआ दौड़ पूरी कर चुका था।
सीख_ सतत प्रयास से जीत अवश्य मिलती है हमें हार नहीं मानना चाहिए कोशिश करते रहना चाहिए।
Good
ReplyDelete