एक सुंदर राजकुमारी से प्रेम कर बैठा।मन ही मन
विवाह की इच्छा से परेशान होकर एक दिन उसने
अपने बढ़ई मित्र से कहा कि मैं उस राजकुमारी से
विवाह करना चाहता था। बढ़ई में एक बडी सी
लकड़ी की चिड़िया बनाई और अपने मित्र को उसे
उड़ाने का तरीका सिखा दिया। उसने बुनकर से
कहा कि वह राजकुमारी के कमरे के बाहर उड़कर
जाए और राजकुमारी के सामने विवाह का प्रस्ताव
रखें।राजकुमारी ने उससे कोई देवता समझा और
प्रभावित होकर विवाह के लिए अपनी सहमति दे
दी।कुछ वर्षों के बाद राज्य पर आक्रमण हुआ।
राजा ने अपने बहादुर दमाद से युद्ध करने के लिए
कहा।बुनकर ने ईश्वर से सहायता मांगी ईश्वर ने
उसकी पुकार सुनकर शत्रुओं से युद्ध कर राज्य को
बचाने में बुनकर की सहायता की।
सीख_ सच्चे दिल से चाहने वालों की ईश्वर सदा सहायता करता है