गर्मी में से परेशान होकर एक जंगली हाथी ने पेड़ की
डाल पर अपनी सूढ पटकना शुरू कर दिया। उसी डाल
पर गौरैया का घोंसला था। डाल टूटने से घोसला गिर
पड़ा । फालट: गौरैया के अंडे टूट गए ।उदास गौरैया को
देखकर एक कठफोड़वा उन्हें अपने मित्र मक्खी के पास
ले गया और पूरी कहानी बताई ।मक्खी ने एक योजना
बनाई। उसके अनुसार मक्खी ने मेंढक से सहायता लेने
के लिए कहा। मेंढक ने सारी बात सुनकर मक्खी को
हाथी के कान में घुसकर भिन्न-भिन्न आने के लिए कहा।
फिर कठफोड़वा और मेंढक हाथी को जंगल के दलदल
के पास ले जाएंगे ।योजना पर सबने सहमति दी। सब
योजना अनुसार हाथी को दलदल तक लाए ।
हाथी फस गया बाद में वह जंगल के उस भाग को
छोड़कर सदा के लिए दूसरी ओर चला गया
सीख_ मुसीबत में दोस्ती काम आती है अगर चाहे तो सारे दोस्त मिलकर बड़े से बड़े मुसीबत को टाल सकते हैं