Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

चार मूर्ख विद्वान की कहानी



मिर्जापुर गांव में परमानंद नाम के सज्जन रहते थे


उनके चार बेटे थे उनका नाम घनश्याम मेघ श्याम


दीप श्यामऔर राधेश्याम था चारों भाई बहुत


होशियार थे


एक दिन चारों भाई विद्या अध्ययन करने के लिए


घर से बाहर निकले चारों भाई चलते _चलते एक


जंगल में पहुंचे वह रात उन्होंने उस जंगल में एक


साथ गुजारी


दूसरे दिन चारों भाई सुबह जल्दी उठे और 1 वर्ष


पश्चात उसी स्थान पर मिलने का वादा करके 


अलग-अलग दिशा में चल पड़े












1 वर्ष पूरा होने के बाद जंगल में नियत स्थान पर 


चारों भाई कट्ठा हुए


चारों भाइयों ने भिन्न-भिन्न विषयों का ज्ञान अवगत 


किया था वह आपस में बात करते _करते घर 


वापस जा रहे थे इतने में रास्ते में उन्हें उस जगह 


मरे हुए शेर की हड्डियों का कंकाल मिला तुरंत 


घनश्याम बोला


मैं अपने विद्या से इन हड्डियों से शेर का आकार 


बना सकता हू


राधेश्याम के मना करने के बावजूद भी उन हड्डियों 


से उसने शेर का आकार बना दिया


मेघ श्याम तो कंकाल पर चमड़ी लगाने का 


अभ्यास करके आया था वह बोला इसमें कौन सी 

बड़ी बात है मैं इसके ऊपर अपनी सीखी हुई विद्या 

से चमड़ी लगा सकता हूं यह सुनते ही राधेश्याम ने 


उसे भी बहुत समझ आया लेकिन वह नहीं माना 


और शेर के आकार पर चमड़ी लगा दी







दीप श्याम _बोला यह तो कुछ भी नहीं मैं मरे हुए 


शेर में अपनी विद्या से जान पूछ सकता हूं


पहले राधेश्याम ने घनश्याम और मेघ श्याम की 


बातों को विरोध किया था फिर भी वह दोनों नहीं 


माने थे अब उसने दीप श्याम को भी रोका मरे हुए 


शेर में जान फूंकने की बात को साफ मना किया


लेकिन दीप श्याम मानने को तैयार ना हुआ


फिर राधेश्याम बोला_मैंने तुम सबको बहुत रोका 


अब यदि तुम मेरी बात नहीं मानना चाहते हो तो 


एक काम करो मुझे पेड़ के ऊपर चढ़ जाने दो फिर 

अपनी विद्या का प्रदर्शन करना


सब ने इसके लिए हामी भरी


राधेश्याम पेड़ पर चढ़कर बैठ गया तीसरे भाई ने 


अपनी विद्या से मंत्र पढ़कर शेर में जान फूंक दी 


शेर जिंदा होकर तीनों भाइयों को खा गया पेड़ पर 


बैठा हुआ भाई अपने भाइयों के लिए बहुत दुखी 


हुआ अपनी बिटिया का प्रदर्शन गलत जगह पर 


करने से राधेश्याम के भाइयों को अपनी जान 


गंवानी पड़ी





सीख_। कोरा अध्ययन कुछ काम का नहीं होता है हमें अपनी शक्ति का गलत प्रदर्शन नहीं करना चाहिए

You have to wait 30 seconds.

Generating Download Link...

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.