सियार जंगल के पास एक शहर में आ गया वहां
रहने वाले कुत्ते उसके पीछे पड़ गए डरकर वह
एक धोबी के घर में घुस गया और हड़बड़ी में नील
के ड्रम में गिर पड़ा कुत्तों के जाने के बाद
वाह जंगल की ओर भाग गया नील से रंगकर वह
नीला हो गया थ
जानवरों ने उसे पहचाना नहीं और उससे डरने लगे
सियार को एक युक्ति सूझी उसने कहा कि ईश्वर ने
उसे जंगल का राजा बना कर भेजा है सभी ने उस
पर विश्वास कर उसे राजा मान लिया उसकी सेवा
होने लगी और मजे करने लगा
एक दिन उसने सियार की आवाज सुनी अपनों की
आवाज से खुश होकर उसने भी हुआ हुआ बोलना
शुरू कर दिया जानवरों ने उससे पहचान लिया उन
सब ने मिलकर उसे रंगे सियार को जंगल से भगा दिया
शिक्षा_सच्चाई छुपाए नहीं छुप सकती