वह प्रतिदिन नियमित रूप से एक जानवर उसके भोजन के लिए भेज देंगे शेर राजी हो गया।
1 दिन खरगोश की बारी आई। शेर के पास जाते समय उसने रास्ते के कुएं में झांका तो उसे अपनी परछाई दिखाई देती तुरंत ही खरगोश को एक युक्ति सूझी भूखे शेर ने भोजन के लिए एक छोटे से खरगोश को देखा तो क्रोधित हो उठा खरगोश ने कहा कि 5 खरगोश आपके लिए आ रहे थे किंतु रास्ते में एक दूसरे से ने चार खरगोश को खा लिया वह शेर एक कुएं में रहता था
शेर ने कहा_अच्छा _चलो अभी देखता हूं कुएं के पास पहुंचकर शेर ने भीतर झांका तो उसे अपने ही परीक्षाई दिखाई दी उसे दूसरा शेर समझ कर इससे लड़ने के लिए शेर कुएं में कूद गया खरगोश बहुत प्रसन्न हो गया सारे जानवर आप जंगल में खुशी-खुशी रहने लगे
सीख_शांत भव सही निर्णय लेने में सहायक होते हैं इसलिए हमें धैर्य से समझ के साथ निर्णय लेना चाहिए