Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

एक लड़की के प्यार की दुख भरी कहानी




एक लड़की थी बहुत ही खूबसूरत जितनी सुंदर थी उतनी ही ईमानदा ना किसी से झूठ बोलना किसी से फालतू बात नहीं करना बस अपने काम से काम रखना उसी क्लास में एक लड़का था वह मन ही मन बहुत प्यार करता था लड़का अक्सर उसके छोटे-मोटे काम  कर देता था



बदलने में जब लड़की मुस्कुराता थैंक यू बोलती तो लड़के की खुशी की सीमा नहीं होती



एक बार की बात है दोनों लोग साथ साथ घर जा रहे थे कभी जोरदार बारिश होने लगी

दोनों को एक पेड़ के नीचे रुकना पड़ा पेड़ बहुत ही छोटा था बारिश की बूंदे छन छन कर उसके नीचे आ रही थी

ऐसे में बारिश से बचने के लिए दोनों एक दसरे के बेहद करीब आ गए

लड़की को इतने करीब पाकर लड़का अपने जज्बातों पर काबू न कर सका

लड़की को प्रपोज कर दिया
लड़की भी मन ही मन मुझसे चाहती थी इसलिए वह भी राजी हो गई और इस तरह दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा



एक बार की बात है लड़कि उस पेड़ के नीचे लड़के का इंतजार कर रही थी

लड़का बहुत देर से आया
उसे देखकर लड़की नाराजगी से बोली तुम इतनी देर से क्यों आए
मेरी तो जान ही निकल गई थी
यह सुनकर लड़का बोला जानेमनन मैं तुमसे दूर कहां गया था मैं तो तुम्हारा दिल में रहता हूं




तुम्हें यकीन ना हो तो अपने दिल से पूछ लो लड़के की इस प्यारी बात सुनकर लड़की अपना सारा गुस्सा भूल ही गई और उसके गले लिपट गई



1 दिन दोनो लोग उसी पेड़ के नीचे मैं बैठकर बातें कर रहे थे लड़की पेड़ के सहारे बैठी हुई थी और लड़का उसकी गोद में सर रखकर लेटा हुआ था

लड़की बोले जानू अब तुम्हारी जुदाई मुझसे बर्दाश्त नहीं होती तुम्हारे बिना एक पल भी 100 साल के बराबर होते हैं
तुम मुझसे शादी कर लो नहीं तो मैं मर जाऊंगी लड़के ने झट से लड़की के मूंह पर अपना हाथ रख दिया और बोला मेरी जान ऐसी बातें मत किया करो अगर तुम्हें कुछ हो गया तो मैं कैसे जिंदा रहूंगा और मैं कुछ सोचता हुआ बोला
चिंता मत करो मैं जल्दी अपने घरवालों से बात करूंगा धीरे-धीरे काफी समय बीत गया



1 दिन की बात है दोनों उसी पेड़ के नीचे बैठे हुए थे उस समय लड़के का चेहरा उतरा हुआ था लड़की के पूछने पर वह रोवासा होकर बोला जान मैंने अपने घरवालों को बहुत समझाया पर वह हमारे सादी के लिए तैयार नहीं है

उन्होंने मेरी शादी कहीं और पक्की कर दी यह सुनकर लड़की का कलेजा फट गया उसका मन हुआ वह जोर-जोर से रोए लेकिन उसने  अपने जज्बात पर काबू पा लिया और बोली मैं तुमसे सच्चा प्यार करती हूं मैं तुम्हें कभी भुला नहीं सकती



प्लीज मुझे माफ कर देना_ लड़का धीरे से बोला
वैसे अगर तुम चाहो तो हम दोनों एक अच्छा दोस्त रह सकते हैं लड़की यह सुनकर जोर जोर से रोने लगी लड़के ने उसे समझाया इन दोनों लोग रोते रोते अपने घर चले गए



और देखते ही देखते लड़के के शादी का दिन आया लड़के को यकीन था उसकी शादी में के दोस्त जरूर आएगी पर ऐसा नहीं हुआ था हां लड़की का भेजा हुआ एक गिफ्ट पैक उसे जरूर मिला था


लड़के ने कांपते हुए हाथों से उसे खोला उसे देखते ही वह बेहोश हो गया गिफ्ट पैक में और कुछ नहीं खून से लथपथ लड़की का दिल रखा हुआ था और साथ में एक चिट्ठी था जिसमें लिखा हुआ था


अरे पगले अपना दिल तो लेते हुए जा वरना अपनी पत्नी को देगा

सीख        हमें किसी से प्यार करना चाहिए तो सच्चे दिल से करना चाहिए और जीवन भर उसका साथ निभाना चाहिए

You have to wait 30 seconds.

Generating Download Link...

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.