क्या खूब लिखा है किसी शायर ने
समझ नहीं आता है ए जिंदगी तेरा फैसला
एक तरफ तू कहती ह
सब्र का फल मीठा होता है
और दूसरी तरफ कहते हैं
वक्त किसी का इंतजार नहीं करता
सड़क कितनी भी साफ क्यों ना हो
लेकिन धूल हो ही जाती है
और इंसान चाहे कितना
भी अच्छा क्यों ना हो
भूल हो ही जाती है
जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं
जहां यह समझ नहीं आ रहा
हम जीने के मजे ले रहे हैं
या जिंदगी हमारे मजे ले रही है
बड़ी ही अजीब है यह जिंदगी के रास्ते
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं
मिलने की खुशी दे या ना दे
मगर बिछड़ने का गम जरूर दे जाते हैं
जिंदगी में जो हम चाहते हैं
वो आसानी से नहीं मिलता
लेकिन जिंदगी का सच यह है कि
हम भी वही चाहते हैं
जो आसानी से नहीं मिलता
दुनिया वालों ने तो बहुत
कोशिश की हमें रुलाने की
मगर ऊपर वाले ने जिम्मेदारी
उठा रखी है हमें हंसाने की
हर किसी को जिंदगी दो तरीके से
जीना चाहिए पहला जो हासिल है
उसे पसंद करना सीख लो
और दूसरा पसंद है उसे
हासिल करना सीख लो
ना दर्द ने किसी को सताया होता
ना आंखों ने किसी को रुलाया होता
खुशी खुशी होती हर किसी के पास
बनाने वाले ने दिल ना बनाया होता
प्यार बहुतों से किया पर दिल
💖किसी को ना दिया 💖
जिसको दिल दिया
उसी ने दिल💟 को तोड़ दिया
गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद ना कर
तकदीर में जो लिखा है उसकी फरियाद ना कर
जो होना है वह होकर रहेगा
तो आने वाले कल की फिकर में
आज की हंसी बर्बाद ना कर